Indian Railways: रामगंजमंडी-भोपाल लाइन को मिले 650 करोड़, कोटा-अजमेर के बीच नई लाइन
Indian Railways: रामगंजमंडी-भोपाल लाइन को मिले 650 करोड़, कोटा-अजमेर के बीच नई लाइन

Indian Railways: रामगंजमंडी-भोपाल लाइन को मिले 650 करोड़, कोटा-अजमेर के बीच नई लाइन

Indian Railways: रामगंजमंडी-भोपाल लाइन को मिले 650 करोड़, कोटा-अजमेर के बीच नई लाइन
Rail News:  केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश बजट में रामगंजमंडी-भोपाल लाइन के लिए 650 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा नसीराबाद-जालंधरी होते हुए कोटा-अजमेर बीच नई लाइन के सर्वे के लिए भी 50 करोड रुपए मंजूर किए गए है।
साथ ही गंगापुर सिटी-दौसा लाइन के लिए 300 करोड़, रतलाम-डूंगरपुर-बांसवाड़ा के लिए 150 करोड़, पुष्कर-मेड़ता सिटी के लिए 50 करोड़, अजमेर (नसीराबाद)-सवाईमाधोपुर (चौथ का बरवाड़ा) वाया टोंक के लिए 100 करोड़, नीमच-बड़ी सादड़ी के लिए 50 करोड़,
दाहोद-इंदौर वाया धार, झाबुआ के लिए 600 करोड़ तथा इंदौर-जबलपुर वाया बुधनी के लिए 1080 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
दोहरीकरण इसके अलावा अजमेर-चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण के लिए 105 करोड़, सवाईमाधोपुर-जयपुर के लिए 100 करोड़, नीमच-रतलाम के लिए 400 करोड़ तथा इंदौर-उज्जैन के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। गेज कन्वर्जन इसके अलावा महू सनावद खंडवा अकोला गेज परिवर्तन के लिए भी 910 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।
बायपास लाइन साथ ही सवाईमाधोपुर बाईपास के लिए 160 करोड़, रूठियाई के लिए 25 करोड़ तथा गुना के लिए भी 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली-मुंबई तिहरीकरण इसके अलावा दिल्ली-मुंबई तिहरीकरण के सर्वे के लिए भी बजट में राशि आवंटित की गई है।