Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: दूसरे दिन भी आरपीएफ ने नहीं किया मामला दर्ज, 6 लाख के तांबा चोरी का मामला

Indian Railways: दूसरे दिन भी आरपीएफ ने नहीं किया मामला दर्ज, 6 लाख के तांबा चोरी का मामला
Rail News:  करीब 6 लाख रुपए मूल्य के तांबा चोरी के मामले में आरपीएफ ने दूसरे दिन गुरुवार को भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।
इधर, मामला सामने आने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी तुरत-फुरत में मामले की जानकारी लेते नजर आए। इसके चलते कर्मचारी चोरी गए माल का आकलन करने में जुटे रहे। वहीं दूसरे दिन भी घटनास्थल पर पहुंचकर आरपीएफ मामले की जानकारी जुटती नजर आई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को माला रोड स्थित रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (आरई) डिपो से एक से डेढ़ टन तांबे के तार की चोरी का मामला सामने आया था। इस माल की कीमत 5 से 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल यह भी पता नहीं चला है की चोरी कितने दिन पहले हुई। बुधवार को गोदाम का ताला खोलने पर चोरी का पता चला। चोरों ने यह चोरी गोदाम की दीवार तोड़कर की है। यह तांबा ट्रेन संचालन के लिए लगे बिजली के तार के रूप में था। यह तार पुराने बताए जा रहे हैं।
मामले में पोस्ट प्रभारी कमल सिंह मीणा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
https://youtu.be/RLbmqos4Yik