Indian Railways: टीआरडी में 96 पद रिक्त, दूसरे कर्मचारियों पर बढ़ रहा काम का बोझ, यूनियन ने मुख्य इंजीनियर को गिनाईं समस्याएं
Indian Railways: टीआरडी में 96 पद रिक्त, दूसरे कर्मचारियों पर बढ़ रहा काम का बोझ, यूनियन ने मुख्य इंजीनियर को गिनाईं समस्याएं

Indian Railways: टीआरडी में 96 पद रिक्त, दूसरे कर्मचारियों पर बढ़ रहा काम का बोझ, यूनियन ने मुख्य इंजीनियर को गिनाईं समस्याएं

Indian Railways: टीआरडी में 96 पद रिक्त, दूसरे कर्मचारियों पर बढ़ रहा काम का बोझ, यूनियन ने मुख्य इंजीनियर को गिनाईं समस्याएं
Rail News: पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अमरेन्द्र कुमार शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे। इस अवसर पर रेलवे यूनियन में अमरेन्द को कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अमरेन्द ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
यूनियन ने अमरेन्द को अवगत कराया कि टीआरडी विभाग में 96 से अधिक पद रिक्त हैं। पदों में कमी के चलते काम बोझ अन्य कर्मचारियों पर पड़ रहा है। इससे कर्मचारियों को समय पर छुट्टी और रेस्ट भी नहीं मिल रहा है। साथ ही संरक्षा भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा यूनियन ने अमरेन्द को बताया कि टीआरडी विभाग में नए खुले डिपो एवं मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के लिए भी नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है। इसके अलावा यूनियन ने कर्मचारियों के ड्रेस एलाउंस, वर्कशॉप में रिसिविंग कर्मचािरयों को इंसेटिव का भुगतान, ट्रेन में एसी मैकेनिक को बैठने की सीट, टावर वैगन और ड्राईवर, वॉचमैन तथा टीएल-आरएसी कर्मचारियों के सेफ्टी शूज, विन्टर जैकिट और रेनकोट देने का भी मुद्दा उठाया।
साथ ही यूनियन ने सागर लॉबी से साईडिंग की गाडिय़ों में क्रू बुक करना बंद करने, रनिंग स्टॉफ को सिर्फ कोटा की गाडिय़ों में ही बुक करने तथा मोतीपुरा चौकी में कोटा मुख्यालय के चालकों को दो-दो महिनों के लिए अस्थाई रूप से पदस्थ करना तत्काल प्रभाव से बन्द करने की भी मांग की।
ज्ञापन देने वालों में यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, एमएस बग्गा, दानिश खान, जीतेन्द्र प्रताप, विशाल वर्मा तथा गोविन्द कुमार आदि पदाधिकारी थे।