Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: चलती ट्रेन से ढाई लाख के जैवर चोरी, बैंक मैनेजर की बहन का उड़ाया पर्स, बारां की घटना

Indian Railways: चलती ट्रेन से ढाई लाख के जैवर चोरी, बैंक मैनेजर की बहन का उड़ाया पर्स, बारां की घटना
Rail news: बारां स्टेशन के पास शनिवार को चलती ट्रेन से महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। यात्री द्वारा रविवार को बारां जीआरपी में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।
सालपुरा निवासी शुभम बंशल ने बताया कि वह अपनी बहन सुधा के साथ बारां में परिजनों से मिलने आए थे। वापस जाने के लिए वह कोटा-बीना मेमू ट्रेन में सवार हुए थे। सुबह करीब 10 बजो बारां से ट्रेन रवाना के कुछ ही देर बाद सुधा का पर्स चोरी हो गया। पर्स में मंगलसूत्र, टॉप्स, पायजैब तथा 10 हजार नगदी करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के गहने थे।
महिलाओं का काम
शुभम ने बताया कि सुधा ने अपना पर्स बैग में रख रखा था। यह बैग सीट के पास ही टंगा हुआ था। बारां में निजी बैंक में मैनेजर शुभम ने बताया कि उसे कुछ महिलाओं पर शक है। इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं।शुभम ने बताया कि इससे पहले बारां स्टेशन पर उसका मोबाइल भी चोरी हो चुका है। तब जीआरपी ने इसकी रिर्पोट तक दर्ज करना जरुरी नहीं समझा था।
कई मामले आ चुके हैं सामने
उल्लेखनीय है कि बारां रेल खंड में चोरी का यह नया मामला नहीं है। इस रेल खंड मेें पहले भी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। रात के साथ यहां अब दिन में भी चोरी होने लगी हैं।