Indian Railways: चौमहला में निमय विरुद्ध बनाया अंडर ब्रिज, विरोध में उतरी जनता
Indian Railways: चौमहला में निमय विरुद्ध बनाया अंडर ब्रिज, विरोध में उतरी जनता

Indian Railways: चौमहला में निमय विरुद्ध बनाया अंडर ब्रिज, विरोध में उतरी जनता

Indian Railways: चौमहला में निमय विरुद्ध बनाया अंडर ब्रिज, विरोध में उतरी जनता
Rail News: कोटा-नागदा रेल खंड स्थित चौमहला स्टेशन के पास गेट नंबर 32 पर निर्माणधीन रेलवे अंडर ब्रिज नियम विरुद्ध बनाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसके चलते चौमहला की जनता विरोध-प्रदर्शन कर रही है। रविवार को भी कस्बे में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। पुल में सुधार की मांग करते हुए लोगों ने बाजार में जाम लगा दिया।
इसके बाद चौमहला नगरहित संघर्ष समिति ने बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, डग विधायक, कोटा मंडल डीआरएम, झालावाड़ जिला कलेक्टर तथा गंगधार उपखंड अधिकारी को अपनी मांगों के ज्ञापन भी सौंपे। ज्ञापन में संषर्घ समिति ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में अंडर ब्रिज की खामियों को दूर नहीं किया गया तो कस्बे को बंद कर चक्का जाम किया जाएगा।
शुरू से रहा विवादों में
समिति पदाधिकारी द्वारका दास ने बताया कि यह अंडर ब्रिज शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले तो रेलवे ने यह अंडर ब्रिज गलत जगह बना दिया। जब कि पहले इसकी जगह थोड़ी दूरी पर चिन्हित की गई थी।
इसके बाद इस ब्रिज को इतना छोटा बना दिया कि एक बार में इसमें से केवल ही छोटा चार पहिया वाहन निकल सकता है। पास में से दूसरे वाहन को निकले के लिए जगह नहीं है।
70 की जगह 40 मीटर का स्लोप
द्वारका दास ने बताया कि इसके बाद भी रेलवे यहां एक और गलती कर रही है। यहां पर मात्र 30 मीटर का ही स्लोप बनाया जा रहा है। जब कि नक्शे में स्लोप की लंबाई 70 मीटर है। स्लोप कम रहने से ढलान पर वाहन तेजी से अंडर ब्रिज मेें जाएंगे। इसके चलते यहां हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा। स्लोप कम रहने से हाथ ठेला गाड़ी, साइकिल, रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-बाइक आदि वाहनों को चढऩे में भारी परेशानी होगी। इसके अलावा अंडर ब्रिज से बारिश का पानी निकालने और रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।