Indian Railways

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेलवे को 9398 करोड़ आवंटित, पिछले बजट से 587 करोड़ अधिक

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेलवे को 9398 करोड़ आवंटित, पिछले बजट से 587 करोड़ अधिक
Rail News: अगले वीत्तीय वर्ष के लिए बजट में पश्चिम-मध्य रेलवे को 224.25 में नेट प्लान आउटले कुल 9398 करोड़ मिले हैं। जबकि पिछले वित्तय वर्ष 223.24 में नेट प्लान आउटले में कुल 8811 करोड़ मिले थे। इस प्रकार पश्चिम-मध्य रेलवे को पिछले बजट से इस बार 587 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं।
इसमें से कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल में नई लाइनों पर करीब 253 करोड़ रुपए खर्च किए जाऐंगे।
इसके अलावा दोहरीकर और तिहरीकरण पर 14 करोड़, ट्रैफिक फेसीलिटिस और यार्ड रिमॉडलिंग पर 18 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) पर 15 एवं अंडर और ओवर ब्रिज पर 717 करोड़, ट्रैक रिन्यूवल पर 86, ब्रिज एवं टनल पर 121, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन पर 234, टीआरडी के ओएचई काम पर 18 तथा यात्री सुविधाओं पर करीब 413 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
नई लाइने
इसी तरह ललितपुर-सिंगरौली (541 किमी) नई रेल लाइन के पर 8 करोड़, रामगंजमंडी-भोपाल (262 किमी) लाइन के लिए 65 करोड़, इंदौर-जबलपुर (342 किमी) के लिए 18 करोड़, बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन के लिए 4 करोड़, कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए 25 करोड़, बीना-कटनी (278 किमी) तीसरी लाइन के लिए 3 करोड़ तथा कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5) किमी के लिए कुल 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की योजना है।
अन्य प्रमुख परियोजनाएं
इसके अलावा मदनमहल एवं हाऊबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए भी 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज और हाई लेवल प्लेटफार्म के लिए 62 करोड़, स्टेशनों के उन्नयन कार्य के लिए 228 करोड़ तथा माल गोदामों के आधुनिकीकरण के लिए कुल 66 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
दौसा-गंगापुर के लिए मिले तीन करोड़
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम रेलवे को मिले बजट से दौसा-गंगापुर सिटी नई लाइन (92.67 किमी) के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट मिला है। रतलाम-डूंगरपुर (176.47 किमी) के लिए 15 करोड़ अजमेर-कोटा (145 किमी) के लिए 5 करोड़ पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) 5 करोड़, अजमेर-नसीराबाद लंबाई (145 किमी) और नीमच-बड़ी सादड़ी (48.3 किमी) के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
सवाईमाधोपुर-जयपुर का होगा दोहरीकरण
इसके अलावा सवाईमाधोपुर-जयपुर दोहरीकरण (131.27 किमी) के लिए एक करोड़ तथा अजमेर-चित्तौडग़ढ़ (186 किमी) के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
साथ ही सवाई माधोपुर से जयपुर बायपास (6.98 किमी) के लिए 16 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।