Indian Railways

Indian Railways: टिकट चैकिंग से कमाए 22.9 करोड़

Indian Railways: टिकट चैकिंग से कमाए 22.9 करोड़
Rail news: कोटा मंडल ने टिकिट चैकिंग में पिछले दस महीने में 22.9 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह राशि बिना टिकट के 1.67 लाख मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने के 1.95 लाख तथा बिना बुक किए सामान ले जाते 352 यात्रियों से वसूले गए।
जब जनवरी में टिकट चैकिंग में एक करोड़ 88 लाख रुपए कमाए हैं। यह राशि यह आय पिछले वर्ष के इसी महिने में 11.24 और राजस्व में 13.35 प्रतिशत अधिक है। इसमें बिना टिकट के 12 हजार 329 मामले, अनुचित यात्रा के 17 हजार 755 और बिना बुक सामान के चार मामले शामिल है।