Indian Railways: लापता रेलकर्मी की पत्नी ने एसपी को दी शिकायत
Rail News: कोटा। सुसाइट नोट लिखकर लापता हुए रेल कर्मचारी महेश चौधरी की पत्नी कमलेश ने मंगलवार को शहर पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत की है।
अपनी शिकायत में कमलेश ने बताया कि उसके पति को गायब हुए 7 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक उसके पति का पता नहीं लगा सकी है और न ही सुसाइट नोट में दर्ज नाम के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप में कार्यरत महेश एक सुसाइट नोट लिखकर 31 जनवरी को गायब हो गया था। इस नोट में महेश ने अपने सहकर्मी राजेश आदि पर आपसी दुश्मनी के चलते चाकू दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया था। कमलेश ने मामले की रिपोर्ट रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं मामले में रेलवे कॉलोनी पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है।