Indian Railways: रेलवे संरक्षा टीम ने दूसरे दिन भी किया निरीक्षण
Rail News: पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय की संरक्षा ऑडिट टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को भी निरीक्षण किया। कोटा में किए गए इस निरीक्षण के दौरान टीम ने रुट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई), इंटीग्रटेड गार्ड-ड्राइवर (क्रू) लॉबी, दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी), एसपीएआरएमई तथा रनिंग रुम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद भी खामियों का पता चल सकेगा।
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार वर्मा के नेतृत्व में किए गए इस निरीक्षण के दौरान जबलपुर मुख्यालय और कोटा के गई अधिकारी शामिल थे।