Indian Railways: 14 महिने में मात्र 21 प्रतिशत हुआ कोटा रेलवे स्टेशन का काम, समय पर कार्य पूरा होना मुश्किल
Indian Railways: 14 महिने में मात्र 21 प्रतिशत हुआ कोटा रेलवे स्टेशन का काम, समय पर कार्य पूरा होना मुश्किल

Indian Railways: 14 महिने में मात्र 21 प्रतिशत हुआ कोटा रेलवे स्टेशन का काम, समय पर कार्य पूरा होना मुश्किल

Indian Railways: 14 महिने में मात्र 21 प्रतिशत हुआ कोटा रेलवे स्टेशन का काम, समय पर कार्य पूरा होना मुश्किल

Rail News:कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 14 महिने में मात्र 21 प्रतिशत पूरा हुआ है। अगर काम की यही रफ्तार रही तो बाकि बचे 79 प्रतिशत काम के निर्धारित समय अप्रेल-2025 तक पूरा होना काफी मुश्किल है।
कोटा में अब तक प्लेटफॉर्म नंबर 4 की तरफ फांडेशन राफ्ट एवं टाई बीम का कार्य पूरा हो चुका है। एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ का भी काफी हिस्सा टूटफूट गया है। इसके अलावा रेलवे संस्थान का प्लिंथ बीम का काम, नए सामुदायिक भवन का लिंटेल बीम स्तर तक का कार्य तथा बिजली उपकेंद्र स्टेशन का रूफ स्लैब स्तर तक का काम पूरा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि कोटा स्टेशन पुनर्विकास का कार्य 207.63 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। यह काम अगले साल 29 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसका कार्य एक नवंबर 2022 को शुरु हुआ था।
कोटा स्टेशन पर यह होंगे काम
पुनर्विकास के बाद स्टेशन में एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ रिटेल स्पेसए कैफेटेरिया के साथ मनोरंजन सुविधाओं के लिए एक विशाल रूफ प्लाजा होगा। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर स्टेशन भवन के साथ शहर के दोनों किनारों को स्टेशन से जोड़ा जाएगा। फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह तथा स्थानीय उत्पादों के लिए स्थान उपलब्ध होगा। इसके अलावा यहां सिटी सेंटर जैसी जगह भी होगी।
स्टेशनों को आरामदेह बनाने के लिए पर्याप्त रोशनी, वे फाइंडिंग, साइनबोर्ड, लिफ्ट, एस्कलेटर एवं ट्रेवलेटर्स भी होंगे। पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं के साथ यातायात के सहज संचालन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रिसाइकिलिंग और बेहतर ट्री कवर के साथ ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग मार्ग, अव्यवस्था मुक्त प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह तथा पूरी तरह से ढके हुए प्लेटफॉर्मों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी और एक्सेस कंट्रोल भी लगए जाएंगे।