Indian Railways

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेलवे ने 10 महिने में किया 45 मिलियन टन माल लदान, कमाए 460 करोड़

Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेलवे ने 10 महिने में किया 45 मिलियन टन माल लदान, कमाए 460 करोड़

Rail News: पश्चिम-मध्य रेलवे ने पिछले 10 महिने में 45 मिलियन टन माल का लदान किया है। इससे रेलवे ने करीब 460 करोड़ रुपए कमाए हैं।
इसमें जबलपुर मण्डल ने 31.53 मिलियन टन माल लदान कर 3016 करोड़ 59 लाख, भोपाल ने 7.43 माल से 882 करोड़ 39 लाख तथा कोटा मंडल ने 6.50 मिलियन टन माल लदान से 773 करोड़ 26 लाख रूपए राजस्व एकत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा 28 प्रतिशत सीमेंट, 19 प्रतिशत कोयला, 13 प्रतिशत क्लिंकर, 13 प्रतिशत खाद्यान्न, 10 प्रतिशत खाद, 5 प्रतिशत आयरन तथा 2 प्रतिशत कन्टेनरों का लदान किया जाताा है। यह माल यातायात का कुल 90 प्रतिशत होता है। पमरे पर माल लदान के लिए 120 से भी अधिक गुड्स शेड एवं साइडिंग्स हैं।