Indian Railways: डीआरएम ने किया 39 रेलकर्मियों को सम्मानित
Indian Railways: डीआरएम ने किया 39 रेलकर्मियों को सम्मानित

Indian Railways: डीआरएम ने किया 39 रेलकर्मियों को सम्मानित

Indian Railways: डीआरएम ने किया 39 रेलकर्मियों को सम्मानित

Rail News: कोटा मंडल का 68वां रेल सप्ताह समारोह शुक्रवार को मनाया गया। डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने उतृष्ठ कार्य करने वाले 39 कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके अलावा तिवारी से रेल मंत्री से पुरष्कृत श्रीमहावीरजी स्टेशन के पाइंट्समैन कृष्ण कुमार शर्मा सहित पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक से रेल सेवा और विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित कर्मचारियों का भी सम्मान किया।
सम्मानित होने वालों में इंजीनियरिंग विभाग के 10, परिचालन 5, वाणिज्य के 2, विधुत कर्षण के 4, यांत्रिक, विधुत कर्षण वितरण, विधुत टीआरएस तुगलकाबाद, सुरक्षा और सामान्य प्रशासन एवं विधुत सामान्य के 2-2, दूर संचार के 3 तथा चिकित्सा, भंडार लेखा एवं कार्मिक विभाग के एक-एक कर्मचारी शामिल था।
नहीं दिया नगद इनाम
समारोह में किसी भी कर्मचारी को नगद इनाम नहीं दिया गया और न ही किसी को मेडल से सम्मानित किया गया। कर्मचारियों की संख्या भी इस बार अपेक्षाकृत कम रही। जबकि इससे पहले सौ-डेढ़ सौ कर्मचारियों तक को सम्मानित किया जाता रहा है। इसके चलते इस समारोह में पहले की तरह उत्साह नजर नहीं आया। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद कर्मचारियों की संख्याओं को सीमित रखा गया साथ ही नगद राशि भी नहीं दी गई।
समारोह में लोकगीत एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुती भी दी गई। इस अवसर वर स्कूली बच्चों ने भी सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम में मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।