Indian Railways

Indian Railways: यात्रियों को डिजीटल भुगताल की सुविधा शुरु, टीटीइयों को बांटे एचएचटी उपकरण

Indian Railways: यात्रियों को डिजीटल भुगताल की सुविधा शुरु, टीटीइयों को बांटे एचएचटी उपकरण

Rail News: कोटा मंडल में यात्रियों को डिजीटल भुगतान की सुविधा शुरु की गई है। इसके लिए टीटीइयों को 346 हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण दिए गए हैं।
टिकिट चेकिंग में पारदर्शिता के लिए डिजीटल भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से प्रभावशील कर दिया गया है। यात्री चलती ट्रेनों में टिकट चेकिंग व्यवस्था के डिजीटल भुगतान की सुविधा का निश्चिंतता से उपयोग कर सकते है।
एचएचटी उपकरणस की मदद से आरक्षित टिकट चेकिंग में तीव्रता आएगी। साथ ही सीट आवंटन में पारदर्शिता भी रहेगी। इसके अलावा पेपरलेस टिकट चेकिंग व्यवस्था रहेगी। इससे रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। चलती गाड़ी में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्राथमिकता के साथ सीट आवंटन में सहूलियत रहेगी। इसके अलावा कागज की बचत के साथ ही मेनपावर की बचत होगी। साथ ही यात्रियों को लाभ के साथ टिकट चेकिंग के प्रति विश्सनीयता भी बढ़ेगी।