Indian Railways: महिला यात्री पर्स चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Indian Railways: महिला यात्री पर्स चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Indian Railways: महिला यात्री पर्स चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Indian Railways: महिला यात्री पर्स चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Rail News: कोटा। जीआरपी ने महिला यात्री के पर्स चोरी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। यहां सभी को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बूंदी नैनवा रोड निवासी चन्द्र प्रकाश रेगर (23), बूंदी बाहरली निवासी हेमन्त रेगर (32) तथा बूंदी कोतवाल थाना निवासी इमरान (35) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यात्री पुनीत यादव ने जयपुर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ खाटू श्याम के दर्शनों के लिए नागपुर-जयपुर ट्रेन (22175) में बैतूल से जयपुर के लिए स्लीपर कोच में सफर कर रहा था। सफर के दौरान एक फरवरी 2024 को कोटा-बूंदी के बीच चलती टे्रन से दीपिका का पर्स चोरी हो गया।
पर्स में तीन मोबाईल, सोने के कान के झुमके, एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, चांदी की एक जोङी पायल, आईडी, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, दो स्मार्ट घडी तथा 4 हजार 400 रुपए नकद राशि थी। मामला कोटा क्षेत्र का होने के कारण जयपुर से यह एफआईआए कोटा जीआरपी को मिली।
रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मोबाईल ट्रेसिंग के आधार पर मामले बूंदी कोतवाली निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। चंद्र प्रकाश के पास ने चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए। चोरी का पता होने के बाद भी चंद्र प्रकाश ने यह मोबाइल आरोपियों से खरिदा था। इसी तरह पुलिस ने इमरान और हेमंत को भी गिरफ्तार कर लिया। सस्ते के लालच में इन्होंने भी यह मोबाइल आरोपियों से खरिदा था। मामले में फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।