Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: चलती ट्रेन में साइलेंट अटैक

Indian Railways: चलती ट्रेन में साइलेंट अटैक, शामगढ़ उतारा शव

Rail News: कोटा। दौड़ती मुंबई-काठगोदाम ट्रेन (09075) में सोमवार को एक यात्री की मौत हो गई। सूचना पर शव को रात करीब 11:30 बजे शामगढ़ स्टेशन पर उतर गया। जीआरपी ने शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया है। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शुरुआती जांच में साइलेंट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि यात्री का नाम सुखदेवसिंह जट (35) है। सुखदेव के साथ उसका चचेरा भाई सुखविंदर भी यात्रा कर रहा था। सुखदेव के अचेत होने पर सुखविंदर ने मामले की जानकारी गार्ड को दी। गार्ड ने शामगढ़ स्टेशन मास्टर को मामले से अवगत कराया।
स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और जीआरपी को घटना की सूचना दी।