लापता: रेलवे कॉलोनी से बुजुर्ग
कोटा। रेलवे कॉलोनी से एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामना है। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट रेलवे कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
अपनी रिपोर्ट में बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता शांतिलाल उर्फ चुना महावर अपने घर सोगरिया गली नंबर 4 से 30 जुलाई को रेलवे वर्कशॉप गेट पर गए थे। इसके बाद से वह कहीं गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल रहा है।