वृंदावन-पलवल के बीच कोयला लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे बेपटरी, मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग ठप; कई ट्रेनें अटकीं

वृंदावन-पलवल के बीच कोयला लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे बेपटरी, मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग ठप; कई ट्रेनें अटकीं

कोटा: आगरा रेल मंडल के वृंदावन और पलवल स्टेशनों के बीच मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोयला लदी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी।

 

मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह बाधित

 

इस दुर्घटना के कारण मथुरा-दिल्ली के बीच चारों रेल लाइनें पूरी तरह ब्लॉक हो गईं, जिससे यह व्यस्त रेल मार्ग ठप हो गया। रास्ता बाधित होने से कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा और कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

सूचना मिलते ही रेलवे तुरंत राहत और ट्रैक साफ करने के कार्य में जुट गया। बाद में, रेलवे ने अस्थायी रूप से लाइन नंबर चार को चालू कर दिया, और अप व डाउन ट्रेनों को इसी लाइन से धीरे-धीरे निकाला जाने लगा।

 

ये ट्रेनें रास्ते में अटकीं

 

हादसे के कारण कोटा मंडल से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रास्ते में अटक गईं:

  • कोटा-पटना (13240)

  • बांद्रा-हरिद्वार देहरादून (19019): इसे गंगापुर में डेढ़ घंटे से अधिक रोका गया।

  • कोटा-डीग (19109)

  • कोटा-दानापुर (12401)

अन्य ट्रेनों को मथुरा स्टेशन पर रोककर वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

 

कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग

 

मार्ग बाधित होने के कारण कुछ प्रमुख ट्रेनों को वाया दिल्ली, गाजियाबाद, मितावली, आगरा और बयाना होकर चलाया गया:

  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस (12472)

  • दिल्ली-अंबेडकर नगर (20156)

  • दिल्ली-इंदौर (12416) इंटरसिटी

  • निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल (01494)

मार्ग बदलने से इन ट्रेनों के अपने गंतव्य और कोटा पहुंचने में घंटों देरी होने की संभावना है।

 

बड़ी दुर्घटना टली

 

गनीमत रही कि जब मालगाड़ी बेपटरी हुई, उस समय आसपास की पटरियों से कोई यात्री ट्रेन नहीं गुजर रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए, लगभग सभी डिब्बों के पहिए अलग हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि रास्ता पूरी तरह साफ होने का काम बुधवार तड़के तक चल सकता है, जिससे कई अन्य गाड़ियां भी लेट हो सकती हैं।

यह मथुरा-पलवल के बीच लगभग एक साल में किसी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला है।


#TrainAccident #मथुरादिल्लीरेलमार्ग #मालगाड़ीदुर्घटना #वृंदावनपलवल #कोटा #IndianRailways #TrainDelay

G News Portal G News Portal
45 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.