विद्युतीकरण में पहला जोन बना पश्चिम-मध्य रेलवे, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

विद्युतीकरण में पहला जोन बना पश्चिम-मध्य रेलवे, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का विद्युतीकरण काम पूरा हो गया है। इसी के साथ विद्युतीकरण में पश्चिम-मध्य रेलवे देश का पहला जोन बन गया है। यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एक ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में गोयल ने कोटा-चित्तौड़ रेल खंड में विद्युत इंजन से दौड़ती एक सवारी गाड़ी का 35 सेकंड का वीडियो भी साझा किया है। गोयल ने बताया कि इसके चलते अब कोटा-चित्तौड़गढ़ रेल खंड में ट्रेनों का संचालन तेज गति से हो सकेगा। साथ यात्रियों का समय और डीजल की भी बचत हो सकेगी। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण भी होगा।
सीआरएस किया निरीक्षण निरीक्षण
मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एसके पाठक ने मंगलवार को कोटा- चित्तौड़गढ़ स्थित स्थित श्रीनगर-जालंधरी के बीच विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाठक ने विद्युत इंजन को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ाया। अब पाठक की मंजूरी मिलने के बाद बाकी बचे इस रेलखंड पर भी सवारी गाड़ियां विद्युत इंजन से चलने लगेंगी। करेंगे। अभी इस रेलखंड पर माल गाड़ियों को ही विद्युत इंजन से चलाया जा रहा है।