डेढ़ लाख वेतन वाले अधिकारी ने अपनी मां को बिना टिकट बिठाया ट्रेन में

डेढ़ लाख वेतन वाले अधिकारी ने अपनी मां को बिना टिकट बिठाया ट्रेन में
कोटा।  डेढ़ लाख रुपए वेतन और करीब इतनी ही ऊपर की कमाई करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपनी मां को बिना टिकट ट्रेन में बैठाने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने ट्रेन स्टाफ को विशेष निर्देश दिए कि मां से कोई टिकट नहीं पूछे। साथ ही रास्ते भर की सुविधा और खाने-पीने का भी ध्यान रखा जाए। यह बात अगले स्टाफ को भी सूचित कर ददी जाए, जिससे कि टिकट के लिए मां को परेशान नहीं किया जा सके। साथ ही ध्यान भी रखा जा सके। अधिकारी ने अपनी मां को पटना ट्रेन में स्लीपर कोच में बिठाया था। यह हरकत ईमानदारी का पुतला बने उस अधिकारी की सामने आई है, जो अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए दूसरे के काम में गलतियां ढूंढते हैं। बाद में उनकी झूठी शिकायतें भी करते हैं।
ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारी निजीकरण के लिए जिम्मेदार बने हुए हैं। स्टाफ में अधिकारी की इस हरकत की काफी जोरों से चर्चा है।