दौड़ती देहरादून से गिरी नेम प्लेट

दौड़ती देहरादून से गिरी नेम प्लेट
दौड़ती देहरादून ट्रेन से बुधवार को नेम प्लेट गिरने का मामला सामने आया है। यह घटना दरा और रांवठा रोड स्टेशन के बीच घटी है। यह नेम प्लेट अभी एक क्रॉसिंग गेट के पास रखी है।
सूत्रों ने बताया कि यह नेम प्लेट देहरादून-मुंबई (09020) ट्रेन से सुबह करीब 5 बजे गिरी है। इस गाड़ी का नाम और नंबर लिखा हुआ है। घटना सुबह की होने के कारण बडा हादसा टल गया। अगर यह घटना दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोहे की मोटी प्लेट से बनी इस नेम प्लेट का वजन करीब 5-6 किलो है। करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से अलग हुई इस प्लेट की घातकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पटरियों पर काम करने के दौरान ट्रैक मेंटेनर इसकी चपेट में आ सकते थे।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
चलती ट्रेनों से अलग हुए कल पुर्जों के कारण पहले भी कई बार ट्रैक मेंटेनरों के घायल होने के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले इसी रेलखंड एक ट्रैक मेंटेनर ट्रेन से निकले कल पुर्जों सिर में लगने से घायल हो चुका है।