रेलवे वर्कशॉप लगाएगा 500 पौधे, 100 लगाए

रेलवे वर्कशॉप लगाएगा 500 पौधे, 100 लगाए
कोटा।  रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना वर्कशॉप द्वारा इस मानसून में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। गुरुवार को 100 पौधे लगा लगा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बरगद, जामुन, नीम, कदम और वाटर एप्पल आदि के यह पौधे वर्कशॉप खेल मैदान में लगाए गए। पौधों की सुरक्षा के लिए टी- गार्ड भी लगाए गए हैं। मुख्य अतिथि कारखाना मुख्य प्रबंधक मनीष गुप्ता एवं मनीषा गुप्ता ने पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उप प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर प्रज्ञेश निंबालकर, मंजू निंबालकर एवं सोहन सिंह परमार, चंद्रप्रभा परमार, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक जेएस मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय पंडित तथा सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया आदि अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर फैंस क्रिकेट क्लब के सदस्य सुनील अलवा, अनुज दलाल, पंकज तथा आशुतोष आदि खिलाड़ियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।