टीटीई सवारी डिब्बों में चढाई बाइक, वीडियो वायरल

टीटीई सवारी डिब्बों में चढाई बाइक, वीडियो वायरल
कोटा।  दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले टीटीई खुद अपनी बाइक बिना बुक कराएं सवारी डिब्बों में ले जा रहे हैं। कोटा मंडल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यात्रियों ने बताया कि सोमवार को एक टीटीई ने सवाई माधोपुर में अपनी बाइक जैसलमेर-बांद्रा ट्रेन के सवारी डिब्बे में चढ़ा दी। कोच में बाइक चढ़ाने से शौचालय आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। इस पर यात्रियों ने आपत्ति भी की। लेकिन टीटीई ने अपना रौब जमाते हुए बाइक को ट्रेन से नहीं उतारा।
किसी यात्री ने टीटीई की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। बाद में यह वीडियो ट्वीट भी हो गया। ट्वीट बाद हरकत में आए अधिकारियों ने तलाश कर टीटीई पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया।
यात्रियों ने बताया कि यह टीटीई कोटा का ही है। यह अपनी बाइक सवाई माधोपुर से कोटा लेकर आया था। बहस के दौरान टीटीई ने यात्रियों को खुद बताया कि वह पहले भी कई बार ऐसे ही अपनी बाइक ले गया है।