भरतपुर में खुली एक टिकट खिड़की, परेशान रहे यात्री

भरतपुर में खुली एक टिकट खिड़की, परेशान रहे यात्री
कोटा। न्यूज़. त्योहारी सीजन में भी भरतपुर आरक्षण कार्यालय में सिर्फ एक टिकट खिड़की खुली हुई थी। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टिकट के लिए यात्री घंटों लाइनों में खड़े रहे।
राखी त्योहार के चलते स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। समय पर टिकट नहीं मिलने के कारण यात्री घंटों परेशान होते रहे।
कई ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। राखी के त्योहार पर घर जाने के लिए लोग दूसरी ट्रेनों में टिकट के लिए लाइनों में लगे रहे।
लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिले।
यात्रियों ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे को यहां कम से कम तीन खिड़की होनी चाहिए थी। लेकिन यात्रियों की परेशानी की परवाह नहीं करते हुए रेलवे ने हमेशा की तरह यहां पर एक ही खिड़की खुली रखी।
डीआरएम की मौजूदगी में यह हाल
यात्रियों ने बताया कि डीआरएम पंकज शर्मा की मौजूदगी में भरतपुर का यह हाल था। ऐसे में यहां पर अन्य दिनों में यात्रियों को होने वाली परेशानी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि शर्मा मुख्य संरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा के साथ गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन से विंडो निरीक्षण करते हुए भरतपुर पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद जैन आगरा निकल गए और शर्मा जन शताब्दी ट्रेन से कोटा लौट आए।