रेलवे में पदोन्नति प्रक्रिया हुई सरल,अब होगी एक परीक्षा-गंगापुर सिटी

रेलवे में पदोन्नति प्रक्रिया हुई सरल,अब होगी एक परीक्षा-गंगापुर सिटी

रेलवे में पदोन्नति  की प्रक्रिया को सरल किया गया है। पदोन्नति के लिए कर्मचारियों को अब केवल एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वालों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पहले70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता था। ग्रुप सी से बी में विभागीय पदोन्नति के लिए पहले कर्मचारियों को प्री और मैंस दो परीक्षाएं देनी होती थी।
एक जनवरी 2021 के बाद खाली पदों के सापेक्ष होने वाली सीमित विभागीय (70 और 30 प्रतिशत) प्रतियोगी परीक्षा में समान रूप से लागू की जाएगी। इस नए नियम से कर्मचारियों के अधिकारी बनने का सपना पूरा होना आसान माना जा रहा है।विभागीय परीक्षा में एक-एक नंबर के 125 बहुविकल्पीय प्रश्न में सौ प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा।