रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग व शौचालय नहीं-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग व शौचालय नहीं, यात्रियों को हो रही परेशानी-गंगापुर सिटी

रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव होने से आए दिन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक आने-जाने के लिए रैम्प नहीं होने से निशक्तजन,वृद्ध, सीनियर सिटीजन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रैम्प ब्रिज का शीघ्र निर्माण कराया जाए।स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री आते जाते हैं। प्रतिदिन लाखों की आय देने वाले रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की कई जरुरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रखी हैं। वही मंडल के रेलवे के अधिकारियों आए दिन निरीक्षण करने के बावजूद वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक भी शौचालय नहीं होने से दो नंबर पर आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में दो नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय बनाने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आवश्यक है टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म नंबर दो पर टिकट बुकिंग नहीं होने से महूकलां, चूली, चकछावा, ताजपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को रेलवे लाइन पार करके एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ओवर ब्रिज से जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। ग्रामीणों ने दो नंबर प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग खोलने की मांग की है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। इस संबंध में पूर्व में मंडल रेल प्रबंधक को गंगापुर आने पर लोगों ने ज्ञापन देकर दो नंबर प्लटफॉर्म पर टिकट खिड़की खोलने की मांग की जा चुकी है। लेकिन रेलवे के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है।
स्टेशन पर होने चाहिए सीसीटीवी कैमरे-
रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरे नहीं होने से संदिग्ध लोग शहर में आए दिन वारदातों को अंजाम देकर चले जाते हंै। लोगों ने बताया कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं तो अपराधी तत्वों का पता चल सकता है। इससे पुलिस को भी काफी सहायता मिल सकती है। पूर्व में कई सामाजिक संस्थान भी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन ने कैमरे नहीं लगाए हैं।
एक तरफ का रास्ता से होती वाहन चालको परेशानी
रेलवे स्टेशन से शहर जाने के लिए एक तरफ का रास्ता होने से आए दिन बजरिया में जाम जैसी स्थिति हो जाती है। इसके चलते शहर से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा एक और रास्ता सोनी बाबा चौराहे से जीआरपी थाना के सामने से निकाल दिया जाए तो अप व डाउन मार्ग बनने से शहरवासियों को राहत मिल सकती है। हालांकि पूर्व में रेलवे अधिकारी दोनों तरफ से रास्ता बनाने के लिए सर्वे भी कर चुके हंै। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारियों इस और ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे यात्रियों व वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ रही है।