स्टेशन मास्टर 22 को करेंगे विरोध-प्रदर्शन

स्टेशन मास्टर 22 को करेंगे विरोध-प्रदर्शन
कोटा।  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर 22 सितंबर को डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एस्मा) के बैनर तले यह विरोध-प्रदर्शन दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
एसोसिएशन के कोटा मंडल अध्यक्ष आसाराम मीणा ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में एमएसीपी लागू करने, नाइट ड्यूटी एलाउंस देने, टू नाइट रोस्टर लागू करने,12 घंटे ड्यूटी लेना बंद करने, समय पर पेमेंट का भुगतान करने, गंगापुर सिटी लॉबी में स्टेशन मास्टर की जगह गार्डों से ड्यूटी लेना बंद करने तथा कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बयाना और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर आई रोस्टर लागू करने आदि शामिल हैं।