बिना टिकट यात्रियों से वसूले 83 हजार, लेखा विभाग की कार्रवाई

बिना टिकट यात्रियों से वसूले 83 हजार, लेखा विभाग की कार्रवाई
कोटा। न्यूज़. पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय चल लेखा विभाग द्वारा शनिवार को सवाई माधोपुर से शामगढ़ के बीच टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों की जांच की गई। जांच के दौरान 119 यात्री बिना टिकट पाए गए। इन यात्रियों से 83 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ सहायक वित्त सलाहकार शाहिद हुसैन ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान के दौरान वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक अचलेश गर्ग, प्रमोद रानीवाल, मोडू लाल मीणा, मुकेश भटनागर तथा विमल जैन सहित मुख्य टिकट निरीक्षक शामिल थे।
झांसी डीआरएम में किया कोटा स्टेशन का निरीक्षण
झांसी रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष कुमार ने शनिवार को कोटा रेलवे स्टेशन और रनिंग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशुतोष ने यात्रियों और रनिंग स्टाफ को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।