रीट परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रीट परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
कोटा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
कोटा-डहर का बालाजी (जयपुर)
गाड़ी संख्या 09819 कोटा से 25 एवं 26 सितंबर को शाम 7.20 बजे रवाना होकर रात 12:30 बजे डहर का बालाजी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09820 डहर का बालाजी से 26 और 27 सितंबर को रात 12:45 बजे रवाना होकर सुबह 6:35 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई तथा दुर्गापुरा भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के 2 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 सहित कुल 14 कोच होंगे।
कोटा-झालावाड़
गाड़ी संख्या 09822 कोटा से 26 सितंबर को शाम 6.45 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन डकनिया तलाव तथा रामगंजमंडी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
झालावाड़-जयपुर
इसी तरह गाड़ी संख्या 09817 झालावाड़ सिटी से 26 सितंबर को रात 9 बजे रवाना होकर तड़के 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन रामगंजमंडी, डकनिया तलाव, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर, बनस्थली निवाई तथा दुर्गापुरा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09818 जयपुर से सुबह 4 बजे रवाना होकर सुबह 8:15 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोटा-बारां
इसी तरह गाड़ी संख्या 09825 कोटा से 25 और 26 सितंबर को दोपहर 12:50 बजे रवाना होकर दिन में 1:45 बजे बारां पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09826 25 एवं 26 सितंबर को बारां से दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 3:10 बजे कोटा पहुंचेगी।
22