रेल प्रशासन के कार्मिक विभाग ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाया कैंप-गंगापुर सिटी

रेल कर्मचारियों की सेवा पंजीका हुई ऑनलाइन
एचआरएमएस द्वारा जारी एप्लीकेशन मैं उपलब्ध रहेगी रेल कर्मचारी की सारी सूचनाएं
रेल प्रशासन के कार्मिक विभाग ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए लगाया कैंप-गंगापुर सिटी
 श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, कोटा के सरानीय प्रयास से रेलवे स्कूल गंगापुरसिटी मे एच आर एम एस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा से श्री अनंत राम चौधरी, कार्यालय अधीक्षक, श्री सी एल बैरवा, मुख्य कल्याण निरीक्षक, श्री राहुल उपाध्याय, वरिष्ठ लिपिक, द्वारा गंगापुरसिटी के सभी समयपालको एवम अन्य कर्मचारियों को एच आर एम एस के सभी मॉड्यूल्स के क्रियान्वयन करने हेतु ट्रैनिंग दी गयी तथा ट्रैनिंग के दौरान टाइम कीपरो  एवम अन्य स्टाफ द्वारा उठाये गए  मुद्दो का तत्काल समाधान किया गया।
 कैम्प में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन, मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रकश्री श्रीप्रकाश शर्मा , कुबेर सिंह मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियरकैरिज, घनश्याम मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियर पावर कार्यालय अधीक्षक सद्भाव आर्य धर्म सिंह मीणा प्रेम चंद लक्ष्मी नारायण शर्मा उप प्राचार्य रंजीत सिंह , राजेश वर्मा कालूराम मीणा सहित सभी विभागों के टाइम कीपर कार्यालय अधीक्षक उपस्थित थे। सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा कार्मिक विभाग- कोटा मंडल द्वारा उठाये गए प्रयासों के सराहना की गयीं।