चालक और पॉइंट्समैन निलंबित, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला

चालक और पॉइंट्समैन निलंबित, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला
कोटा।  मालगाड़ी का डिब्बा बैपटरी होने के मामले में रेलवे ने सोमवार को शंटर (ट्रेन चालक) और पॉइंट्स मैन को निलंबित कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोटा रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान पॉइंट पर एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। जांच के दौरान सामने आया कि शंटिंग के दौरान काटे गए मालगाड़ी के डिब्बे को आगे तक नहीं धकेला गया था। ऐसे में यह डिब्बा अपने निर्धारित स्थान से पहले ही खड़ा रह गया था। इसके बाद इंजन द्वारा पास वाली लाइन पर दूसरे डिब्बे को रखने की कोशिश की गई। इसी दौरान यह डिब्बा पास वाली लाइन पर पहले से खड़े डिब्बे से टकरा गया। इस टक्कर के कारण एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मामले में दोषी मानते हुए अधिकारियों ने पॉइंट्स मैन और शंटर को निलंबित कर दिया। रेलवे द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है।