रेलकर्मी अब 31 तक मैनुअली दे सकेंगे स्वयं मूल्यांकन रिपोर्ट

रेलकर्मी अब 31 तक मैनुअली दे सकेंगे स्वयं मूल्यांकन रिपोर्ट
कोटा। रेलवे कर्मचारी अब स्वयं मूल्यांकन रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक मैनुअली दे सकेंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने स्वयं के कामकाज की वार्षिक मूल्यांकन गोपनीय रिपोर्ट भरनी होती है। इसके बाद अधिकारी टिप्पणी कर इस रिपोर्ट को आगे भेजते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों और अधिकारियों की पदोन्नति और स्थानांतरण आदि का निर्णय लिया जाता है।
पहले यह काम मैनुअली होता था। बाद में यह एचआरएमएस के माध्यम से ऑनलाइन किया जाने लगा। लेकिन इन दिनों एचआरएमएस में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कर्मचारियों को अपनी स्वयं मूल्यांकन रिपोर्ट भरने में काफी परेशानी हो रही है।
इसके चलते रेलवे ने मैनुअली रिपोर्ट भरने का समय बढ़ाया है।
इस रिपोर्ट को सीआर कहा जाता है। इन दिनों सीआर की जगह अब एपीएआर भी कहा जाने लगा है। माना जाता है कि जिस अधिकारी और कर्मचारियों की सीआर सबसे ज्यादा अच्छी होती है वह अधिक उन्नति करते हैं।