रेलवे ने घटाए स्टॉपेज, यात्री चेन पुलिंग कर रोक रहे ट्रेनें

रेलवे ने घटाए स्टॉपेज, यात्री चेन पुलिंग कर रोक रहे ट्रेनें
कोटा। न्यूज़. रेलवे ने कोटा मंडल के कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया है। इसके चलते परेशान यात्री चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोक रहे हैं। इससे ट्रेनों में अनावश्यक देरी हो रही है। साथ ही अन्य यात्री भी परेशान रहे हैं।
ताजा मामला बुधवार शाम कोटा- हल्दीघाटी (059811) ट्रेन में सामने आया है
यात्रियों ने बताया कि कोटा से सही समय शाम 7:35 बजे रवाना हुई ट्रेन को घाट का बराना, इंद्रगढ़ और आमली स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर जबरन रोका गया। इसके चलते ट्रेन करीब 40 मिनट लेट हो गई। इससे अन्य यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों ने बताया कि यह समस्या लगभग रोज सामने आ रही है।
यात्रियों ने बताया कि इस समस्या के ठोस समाधान के लिए पहले की तरह सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव कर देना चाहिए। इससे ट्रेनें अनावश्यक देरी से चलने से बचेगी। साथ ही यात्री भी परेशान नहीं होंगे।