टीटीई ने रसीद काटकर नहीं लौटाए बाकी पैसे, जनशताब्दी में यात्रियों का लूटना जारी – गंगापुर सिटी

टीटीई ने रसीद काटकर नहीं लौटाए बाकी पैसे, जनशताब्दी में यात्रियों का लूटना जारी
कोटा। . निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी ट्रेन में मंगलवार को एक टीटीई द्वारा रसीद काटकर बाकी के पैसे नहीं लौटाने का मामला सामने आया है। यात्री ने मामले की शिकायत रेल अधिकारियों से की है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।
गंगापुर निवासी अंकित ने बताया कि वह मथुरा से गंगापुर आया था। जल्दबाजी में वह टिकट नहीं ले सका। रास्ते में टीटीई ने उसकी 450 रुपए की रसीद काट दी। उसने टीटी को 500 रुपए दिए। लेकिन बार-बार मांगने पर भी टीटीई ने उसके 50 रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद उसने मामले की ऑनलाइन शिकायत रेलवे अधिकारियों से कर दी। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों के तमाम दावों के बीच जनशताब्दी में यात्रियों को लूटना बंद नहीं हो रहा। जनशताब्दी में टीटीइयों द्वारा यात्रियों के लूट के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
मामले में रेलवे बोर्ड विजिलेंस और रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा भी कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद भी यात्रियों का लूटना जारी है।