उत्तर भारत के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें

उत्तर भारत के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें
कोटा।  त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने उत्तर भारत के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा इनका टाइम टेबल जारी किया गया है।
सूरत-सफदरगंज 22 से
सूरत-सफदरगंज ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर से किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से कुल 12 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09117 हर शुक्रवार सुबह 6 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 7:50 बजे सफदरगंज पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09118 सफदरगंज से हर शनिवार सुबह 11:10 बजे रवाना होकर रविवार दोपहर 12:45 बजे सूरत पहुंचेगी। सूरत से आते समय कोटा में यह ट्रेन शाम 4:35 बजे पहुंचेगी। इसी तरह सफदरगंज से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1:35 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन भरूच, बडौदा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन, बयाना, आगरा, इटावा तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर भी रुकेगी।
बांद्रा-मऊ 26 से
उसी तरह बांद्रा-मऊ ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर से किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से कुल आठ फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09193 बांद्रा से हर मंगलवार रात 10:25 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 9 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09194 मऊ से हर गुरुवार शाम 7 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4:30 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
बांद्रा से आते समय कोटा में यह ट्रेन दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह मऊ से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय दोपहर 2 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ौदा, गोधरा, रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन, बयाना, आगरा केंट, समशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, जोंगई, मरियाहू जौनपुर तथा अरही स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
बांद्रा-सफदरगंज 27 से
इसी तरह बांद्रा-सफदरगंज ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से कुल 10 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा से हर बुधवार शाम 7:25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:20 बजे सफदरगंज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09192 सफदरगंज से हर शुक्रवार सुबह 6 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 11:55 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 9 बजे पहुंचेगी। इसी तरह सफदरगंज से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 7:25 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ौदा, गोधरा, रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला तथा कानपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।