पटवार परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कोटा-जयपुर-कोटा स्पेशल ट्रेन

पटवार परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कोटा-जयपुर-कोटा स्पेशल ट्रेन

सवाईमाधोपुर, 21 अक्टूबर। पटवार भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये पश्चिम-मध्य रेलवे कोटा-जयपुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। 23 व 24 अक्टूबर को कोटा से जयपुर के लिये टेªन नंबर 09819 के रूप में तथा 24 व 25 अक्टूबर को जयपुर से कोटा के लिये ट्रेन नंबर 09820 के रूप में चलेंगी।
कोटा से ट्रेन नंबर 09819 के रूप में चलने वाली ट्रेन 23 एव 24 अक्टूबर को शाम 7 बज कर पैंतालीस मिनट पर कोटा से रवाना होगी। यह ट्रेन रात्रि साढे 8 बजे लाखेरी से, पौने 9 बजे इन्द्रगढ से, रात्रि 9 बजकर 35 मिनट पर सवाईमाधोपुर से, 10 बजकर 32 मिनट पर वनस्थली निवाई से रवाना होकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर दुर्गापुरा स्टेशन तथा रात्रि 11 बजकर 55 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार टेªेन नंबर 09820 जयपुर-कोटा के लिए 24 एवं 25 अक्टूबर को रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर जयपुर जंक्शन से रवाना होकर दुर्गापुरा 12 बजकर 40 मिनट पर, वनस्थली निवाई रात्रि 1 बजकर 37 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर सवाई माधोपुर, 4 बजकर 45 मिनट पर इंद्रगढ, 4 बजकर 58 मिनट पर लाखेरी तथा सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कोटा पहुंचेगी। इन ट्रेनो में 14 कोच सामान्य श्रेणी के कोच है।