बारां स्टेशन पर गंदगी देख बिफरे डीआरएम

बारां स्टेशन पर गंदगी देख बिफरे डीआरएम
कोटा। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा ने सोमवार को कोटा-रुठियाई रेलखंड का निरीक्षण किया। सुबह स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए शर्मा बारां स्टेशन पर गंदगी देख भड़क उठे। शर्मा ने मौके पर ही वाणिज्य सुपरवाइजर और स्टेशन अधीक्षक को जोरदार फटकार लगाई। शर्मा ने कहा कि आने की सूचना के बाद भी स्टेशन का यह हाल है। इससे स्टेशन के अन्य दिनों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि बारां स्टेशन पर गंदगी के चलते शर्मा पहले भी सुपरवाइजरों को डांट लगा चुके हैं। इसके बाद भी स्टेशन की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।
बारां के अलावा शर्मा ने रेल पटरियों के दोहरीकरण, नवनिर्मित पूलों तथा अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा शर्मा ने सोगरिया स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
यहां शर्मा ने स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म, पैदल पुल, सर्कुलेटिंग एरिया तथा यात्री प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया तथा बचे काम तुरंत खत्म करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शर्मा के साथ रेल विकास निगम लिमिटेड सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी थे।
शर्मा का निरीक्षण पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक एसके गुप्ता की तैयारी के चलते किया गया। उल्लेखनीय है कि गुप्ता 28 अक्टूबर को रुठियाई-कोटा रेल खंड का निरीक्षण करेंगे।