रेलवे गार्डों का 3 दिन विरोध- प्रदर्शन, बैज लगाकर करेंगे काम

रेलवे गार्डों का 3 दिन विरोध- प्रदर्शन, बैज लगाकर करेंगे काम
कोटा। रिक्त पदों को भरने, बढ़ते यातायात के अनुपात में नए पद सृजित करने तथा बिना गार्ड के ट्रेनों का संचालन नहीं करने के विरोध में रेलवे गार्डों द्वारा मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। विरोध-प्रदर्शन के चलते इन 3 दिनों तक पूरी भारतीय रेलवे के गार्ड अपने सीने पर बैज लगाकर काम करेंगे।
कोटा मंडल के गार्डों ने भी मंगलवार से इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के जोनल अध्यक्ष वीके सिंह, शाखा पदाधिकारी वीएस शर्मा, राम सिंह मीणा, ओपी स्वामी तथा केके मीणा द्वारा लॉबी में ड्युटी पर जाने वाले गार्डो को बैज लगाए।