कल से नियमित चलेंगी सभी गाड़ियां, कोटा मंडल की 37 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल

कल से नियमित चलेंगी सभी गाड़ियां, कोटा मंडल की 37 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल
कोटा।  रेलवे बोर्ड की घोषणा के अनुसार सोमवार से लगभग सभी गाड़ियां नियमित रूप से और पुराने किराए के साथ चलने लगेंगी। इनमें कोटा मंडल की 37 जोड़ी गाड़ियां भी शामिल हैं। इनमें से अधिकतर गाड़ियों का संचालन हो रहा है। बाकी गाड़ियों के जल्द ही चलने की उम्मीद है।
नियमित चलने वाली गाड़ियों में कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी (12059-60), कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (19803-04), कोटा-उधमपुर (20985-86), कोटा-हिसार (19807-08), कोटा-हिसार (19813-14), कोटा-मंदसौर (19815-16), कोटा-श्रीगंगानगर (22981-82), कोटा-इंदौर (22983-84), झालावाड़-श्रीगंगानगर (22997-98), रतलाम-आगरा फोर्ट (59811), जमुना ब्रिज-रतलाम (59812 ), कोटा-जमुना ब्रिज (59813), आगरा फोर्ट-कोटा (59 814), बड़ौदा-कोटा (59831-32), कोटा-मंदसौर (59833-34), झालावाड़-कोटा (59837-38), झालावाड़-कोटा (59839-40), कोटा-बीना मेमू (61611-12), झालावाड़-कोटा मेमू (61613-14) तथा कोटा-इटावा )19811-12) जबलपुर- अजमेर (12181-82) शामिल हैं।
पहले से बुक टिकटों का नहीं घटेगा किराया
इस व्यवस्था में पहले से बुक टिकटों पर रेलवे द्वारा किराए के अंतर का रिफंड नहीं किया जाएगा। सामान्य टिकट भी रिफंड नहीं हो सकेंगे।
इसके अलावा फिलहाल द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोचों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू रहेगी। साथ ही आरक्षित कोचों में भी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की अनुमति होगी। कोरोना को देखते हुए यात्रियों को फिलहाल चादर और कंबल नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा भी नहीं मिलेगी।