ट्रेनों में फिर से मिलेंगे कंबल-चादर

ट्रेनों में फिर से मिलेंगे कंबल-चादर
कोटा। न्यूज़. कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को फिर से कंबल और चादर देने का निर्णय लिया है। जल्दी ही सभी ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को कंबल और चादर देना बंद कर दिया था। इसकी जगह रेलवे द्वारा कई स्टेशनों पर डिस्पोजल बेड रोल देने की व्यवस्था भी की गई थी। कई यात्री अपने घरों से कंबल-चादर ले जाते थे।
गार्ड-ड्राइवर लगाएंगे कंप्यूटराइज्ड हाजरी
इसी तरह कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन के इंजनों को सेनीटाइज करना बंद कर दिया है। इसके अलावा गार्ड-ड्राइवरों की हाजिरी भी अब कंप्यूटराइज्ड लगाई जा रही है। हाजिरी के समय पहले की तरह फूंक मारकर एल्कोहल की जांच भी की जा रही है। इस व्यवस्था को कोरोना चलते बंद कर दिया गया था।
हालांकि पिछले दिनों कोरोना के कुछ मामले सामने आने के बाद कई ड्राइवरों ने आशंका भी जताई है।