ढाई घंटे देरी से रवाना हुई जनशताब्दी

ढाई घंटे देरी से रवाना होगी जनशताब्दी
कोटा। न्यूज़. कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059) बुधवार को ढाई घंटे देरी से रवाना होगी।
मथुरा-पलवल रेलखंड के बीच चौथी रेल लाइन के काम के कारण यह निर्णय लिया है।
इसी तरह मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) भी करीब सवा घंटे देरी से चलेगा। इसके अलावा 14 जनवरी को भी स्वर्ण मंदिर मेल भरतपुर-मथुरा के बीच करीब 2 घंटे देरी से चलेगा।
इसके अलावा बुधवार को मडगांव-चंडीगढ़ (12449) भी भरतपुर-मथुरा के बीच करीब एक घंटा देरी से चलेगी।
इसी तरह 14 जनवरी को भी निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12060) पलवल से वृंदावन के बीच करीब सवा घंटा देरी से चलेगी।
इसके अलावा 14 जनवरी को चंडीगढ़ से चलकर कोच्चूवेली की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12218 पलवल वृंदावन के बीच 60 मिनट रीशेड्यूल रहेगी ।
साथ ही 14 जनवरी को त्रिवेंद्रम से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 22663 भरतपुर मथुरा के बीच 225 मिनट रीशेड्यूल की गई है।