दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दयोदय एक्सप्रेस, ट्रैकमैन ने झंडी दिखाकर रोका

बारां-छजावा के बीच सोमवार को तेज सर्दी से रेल पटरी टूट गई। गश्त कर रहे ट्रैकमेंटेनर रामकेश मीणा को समय रहते टूटी पटरी नजर आ गई। इसी समय मौके पर जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेन (12181) पहुंचने वाली थी। पटरी मरम्मत का समय नहीं होने के कारण रामकेश ने ट्रेन रुकवाने का निर्णय लिया। कोटा कंट्रोल रुम और सुपरवाइजर को सूचना देकर रामकेश ने लाल झंडी दिखाकर दयोदय ट्रेन को मौके पर ही रोक लिया। इसके बाद टूटी पटरी की मरम्मत की गई। बाद में दयोदय को 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला गया। इस दौरान दयोदय करीब 10 मिनट मौके पर ही खडी रही।
सूत्रों ने बताया कि समय रहते टूटी पटरी नजर आने से बड़ी दुर्घटना टल गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।