कोटा मंडल में उड़ रही हैं संरक्षा की धज्जियां, सिंगल पाइप से चलाई जा रही हैं लोंन्ग होल गाड़ियां

कोटा मंडल में उड़ रही हैं संरक्षा की धज्जियां, सिंगल पाइप से चलाई जा रही हैं लोंन्ग होल गाड़ियां
कोटा। न्यूज़. रेल मंत्रालय के आदेश के बावजूद भी कोटा मंडल में संरक्षा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोंन्ग होल ट्रेनों को सिंगल प्रेशर पाइप से दोड़ाया जा रहा है। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने संरक्षा पर विशेष ध्यान देने के आदेश जारी किए हैं। पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय द्वारा भी इस संदर्भ में 27 जनवरी को आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत स्पष्ट रूप से लोंन्ग होल गाड़ियों को डबल प्रेशर पाइप से चलाने को कहा गया है। लेकिन कोटा मंडल में कई जगह लोग और गाड़ियों को सिंगल प्रेशर पाइप से चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिंगल प्रेशर पाइप के चलते लोडेड माल गाड़ियों के ब्रेक कई बार समय पर नहीं लग पाते। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जबकि डबल प्रेशर पाइप में ट्रेन तुरंत रुक जाती है।