Indian Railway :अब बिना सहमति के नहीं होंगे रेलवे एसटी-एससी एसोसिएशन पदाधिकारियों के स्थानांतरण,

अब बिना सहमति के नहीं होंगे रेलवे एसटी-एससी एसोसिएशन पदाधिकारियों के स्थानांतरण, रेलवे ने जारी किए आदेश
कोटा। न्यूज़. अब बिना सहमति के ऑल इंडिया एसटी-एससी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के स्थानांतरण नहीं हो सकेंगे। कोटा रेल मंडल द्वारा शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
एसोसिएशन के सचिव अभय सिंह मीणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाबजूद भी कोटा मंडल अधिकारी संगठन की बिना सहमति के पदाधिकारियों के स्थानांतरण कर रहे थे। 24 जनवरी को डीआरएम को पत्र लिखकर इस व्यवस्था का विरोध किया था। इसके बाद यह नए आदेश जारी किए गए हैं।
मीणा ने बताया कि इन आदेशों में कहा गया है कि स्थानांतरण से पहले अब शाखा अधिकारी को एसोसिएशन को अवगत कराना जरूरी होगा। साथ ही एसोसिएशन की सहमति या असहमति लेनी होगी। मीणा ने बताया कि कोटा मंडल में एसोसिएशन के 201 पदाधिकारी हैं। इस आदेश के बाद अब से स्थानांतरण के भय के बिना काम कर सकेंगे।