Indian Railway : कोटा में 190 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Indian Railway द्वारा कोटा मंडल में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर लखनऊ स्थित अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा लगातार पटरियों की क्षमताओं को परखा जा रहा है। शनिवार को भी आरडीएसओ द्वारा कोटा मंडल में 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर पटरियों की क्षमताओं को जांचा गया। परीक्षण के दौरान स्पीडोमीटर का कांटा 190 से ऊपर पहुंच गया। इस परीक्षण को पूरी तरह सफल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : बातें 160 की, ट्रेन दौड़ रही 19 की रफ्तार से

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार कोटा रेल मंडल में 190 किलोमीटर रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर पटरियों की जाँच की जा चुकी है।