Indian Railways : कोटा से दिल्ली आज से नई ट्रेन |

Indian Railways :  कोटा से दिल्ली आज से नई ट्रेन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया शुभारंभ।
कोटा। न्यूज़. सोगरिया (कोटा) से दिल्ली तक सोमवार से नई ट्रेन शुरू। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम को  सोगरिया स्टेशन से इस ट्रेन का उद्घाटन ।
अगले दिन से ट्रेन अपने नियमित समय से चलेगी।

सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस का किया शुभारंभ,सोगरिया स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना। स्पीकर बिरला बोले इस ट्रेन की मांग लम्बे समय से थी,कोटा से दिल्ली और फिर कानपुर तक जाएगी यह ट्रेन। इसका लाभ सभी रेल यात्रियों को मिलेगा, रेलवे का देश की खुशहाली में अहम योगदान। आजादी के आंदोलन में रेलवे ने योगदान दिया, आजादी के बाद सामाजिक आर्थिक परिवर्तन लाया रेल नेटवर्क। व्यापार को बढ़ाने और लोगो को रोजगार से देती है ट्रैन, कई नगर और शहर ट्रैन की वजह से ही बसे। बंटवारा के दौरान ट्रैन जहां रुकी वही लोग बस गए, कोटा को हम देश के हर प्रमुख शहर से जोड़ेंगे। कोटा प्रमुख औद्योगिक-व्यापारिक केंद्र है, ग्रामीण क्षेत्रों में हम हर घंटे में ट्रेन सुविधा देना चाहते हैं। कोटा से पहले चरण में वन्दे भारत ट्रैन चलाने के प्रयास करेंगे, कोटा मंडल में जल्द 160 की स्पीड से ट्रेन चलेगी।
2024 से पहले कोटा और डकनिया वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेंगे।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : पीसीसी चीफ डोटासरा ने फिर दिये संकेत, चुनाव से पहले फिर एक बार होगा मंत्रिमंडल का विस्तार।

गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर 9.25 बजे भरतपुर, 10:25 बजे श्री महावीरजी, 11.55 बजे गंगापुर सिटी, 11.40 बजे सवाई माधोपुर, 11.38 बजे लाखेरी तथा 1.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया से रोज शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5 बजे लाखेरी, 5:35बजे सवाईमाधोपुर, 6.15 बजे गंगापुर सिटी, 6:40 बजे श्री महावीर जी, 7.55 बजे, भरतपुर तथा रात 10:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : मंत्री गुढ़ा का बड़ा बयान, रीट धांधली में यदि सीएम दोषी ताे जाना चाहिए जेल।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते यह ट्रेन फिलहाल मथुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

एलएचबी रैक वाली इस ट्रेन में प्रथम और द्वितीय वातानुकूल का एक एक-एक, वातानुकूल तृतीय तृतीय के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक, शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य के 5, एक पावर कार तथा एक गार्ड ब्रेक वान सहित कुल 22 कोच होंगे।

दयोदय का लाखेरी में ठहराव शुरू।
अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12181-82) का सोमवार से लाखेरी स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया।

अजमेर जाते समय लाखेरी में यह ट्रेन सुबह 08:21 तथा आते समय रात 8:30 बजे पहुंचेगी।

फिलहाल इस ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक रूप से 11 अगस्त तक किया गया है। इसी तरह बांद्रा-बरोनी अवध भी लाखेरी और रामगंजमंडी ठहरेगी। कोलकाता-मदार बून्दी, इंदौर-जोधपुर रणथंभौर दरा, बांद्रा-हरिद्वार. मोडक तथा केशोरायपाटन स्टेशन पर ठहरेगी।