Indian Railways : एटीवीएम बंद होने से, यात्री हो रहे परेशान

Indian Railways :  एटीवीएम बंद होने से, यात्री हो रहे परेशान
कोटा। कोटा मंडल के कई स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) अब तक शुरू नहीं हुई है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री लगातार शिकायतें कर प्रशासन से एटीएम शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
यात्रियों ने बताया कि कोटा मंडल के डकनिया, रामगंजमंडी, भवानीमंडी और सवाई माधोपुर आदि स्टेशनों पर एटीवीएम शुरू हो चुकी है। लेकिन कोटा, भरतपुर और गंगापुर आदि स्टेशनों पर एटीवीएम अब तक शुरू नहीं हुई है।
यात्रियों ने बताया कि एटीवीएम शुरू नहीं होने से मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बुकिंग काउंटर की खिड़कियां पर्याप्त संख्या में नहीं खोली जाती। इसके चलते खिडकियों पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग जाती हैं।
ऐसे में कई बार टिकट नहीं मिलने पर यात्री बिना टिकट भी ट्रेनों में सवार हो जाते हैं। ऐसे में जुर्माने के रूप में यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
इसके चलते यात्रियों ने रेल प्रशासन से सभी जगह एटीवीएम शुरू करने की मांग की