Indian Railways : 27 को जयपुर-अजमेर के बीच रद्द रहेगी दयोदय, 8 ट्रेनों का भी बदलेगा मार्ग

Indian Railways : 27 को जयपुर-अजमेर के बीच रद्द रहेगी दयोदय, 8 ट्रेनों का भी बदलेगा मार्ग
Kota Rail News : जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12181) 27 फरवरी को जयपुर-अजमेर के बीच रद्द रहेगी। वापसी में यह ट्रेन (12182) जयपुर से ही अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी। इसका कारण जयपुर-अजमेर के बीच रेल पटरियों के काम को बताया गया है।
इसी तरह रुठियाई-मोतीपुरा के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य के चलते भी 8 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
कोटा-इंदौर ट्रेन (22983) 16 से 24 फरवरी तक रुठियाई-मक्सी की जगह नागदा, उज्जैन और देवास होते हुए तथा इंदौर-कोटा (22984) भी देवास, उज्जैन और नागदा होती हुई कोटा पहुंचेगी।
इसके अलावा 23 फरवरी को पुरी-बीकानेर (20472) बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा और कोटा तथा भगत की कोठी-तांबरम (20481) नागदा, संत हिरदाराम नगर और भोपाल होते हुए चलेगी।
इसके अलावा 21 फरवरी को दुर्ग-अजमेर (18207) बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा और कोटा, अजमेर-दुर्ग (18214) कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर और बीना तथा मदार जंक्शन-कोलकाता (19608) कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर एवं बीना होते हुए चलेगी।
साथ ही 22 फरवरी को अजमेर-दुर्ग (18208) कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर एवं बीना होते हुए चलेगी।