Indian Railways : बूंदी स्टेशन पर गंदगी देख नाराज हुए डीआरएम, डेढ़ साल से नहीं होता हुआ टेंडर

Kota Rail News :  बूंदी स्टेशन पर गंदगी देख नाराज हुए डीआरएम, डेढ़ साल से नहीं होता हुआ टेंडर
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा ने शुक्रवार को कोटा चित्तौड़गढ़ रेल खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूंदी स्टेशन पर गंदगी नजर आने पर शर्मा ने नाराजगी दिखाई।
स्टेशन स्टाफ ने बताया कि बूंदी में पिछले करीब डेढ़ साल से सफाई का ठेका नहीं हुआ है।.ठेके में 8 से अधिक कर्मचारी काम करते थे। अभी यहां पर रेलवे द्वारा सिर्फ दो ही कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। इसके चलते यहां पर सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही मामला भरतपुर में भी सामने आ चुका है। यहां भी पिछले एक साल से ठेका नहीं होने की बात सामने आई थी।
पुल पर नजर आई खामी
इसी तरह डीआरएम ने मांडलगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां रास्ते में एक पुल पर खामी नजर आने पर डीआरएम ने नाराजगी जताई। फ्लेक्स की खामियों पर भी शर्मा नाराज दिखे, इसके चलते शर्मा ने ट्रैक इंजीनियरों को डांट भी लगाई।
सुबह स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए शर्मा शाम को कोटा पहुंचेगा।