दौसा -गंगापुर रेलवे लाइन

दौसा -गंगापुर रेलवे लाइन पर गंगापुर रेलवे स्टेशन से करौली रेलवे फाटक तक बिछाई लाइन पर दौड़ाई गिट्टिया भरी मालगाड़ी,ट्रायल सफल हुआ-गंगापुर सिटी

दौसा -गंगापुर रेलवे लाइन के कोटा मंडल के गंगापुर सेक्शन में गंगापुर रेलवे स्टेशन से करौली रेलवे फाटक तक रविवार को इस ट्रेक पर गिट्टियों से भरी मालगाड़ी दौड़ा कर रेलवे लाइन का ट्रायल किया गया। जो सफल पूर्वक रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गिट्ब्यिों से भरी एक मालगाड़ी में इंजन लगाकर गाड़ी को रेलवे लाइन पर चलाकर परीक्षण किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे व उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रयास से गंगापुर -दौसा रेलवे लाइन का लिकिंग कार्य काफी समय से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दो दशक से इस ट्रेक पर ट्रेन छोड़ने का सपना मार्च 2021 तक पूरा होने का वक्त लगेगा। संभावना है कि मार्च तक यह कार्य पूरा होने के बाद रेलवे के चीफ रेलवे कमीशनर का मार्च माह में प्रस्तावित दौरा होने के बाद ही इस रेलवे लाइन को हरी झडी मिल सकेगी।रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गंगापुर से डिडवाना तक काम पूरा होने के बाद पहले रेलवे मेमो ट्रेन चलाएगा। रीको क्षेत्र से लेकर पिपलाई तक अधूरे रेलवे ट्रेक के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि कई दशक से 92.67 किलोमीटर की दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण का कार्य तेज गति चल रहा है। रेलवे ने दौसा से लालसोट के डिडवाना तक करीब 36 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद डिडवाना से गंगापुर तक की 57 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे ने मार्च 2021 तक काम पूरा होने की आशंका जताई जा है। जबकि पिछले वर्ष रेल प्रशासन ने दौसा से डिडवाना तक रेल चला कर टेस्टिंग का कार्य भी पूरा कर लिया था। डिडवाना से गंगापुर सिटी के बीच कार्य की गति तेज अब डिडवाना से गंगापुर सिटी के बीच करीब 57 किलोमीटर के काम को जनवरी 2021 तक पूरा करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। साथ ही पुलों का निर्माण, ट्रेक पर मिट्टी डालने व जहां ट्रेक पर रेलवे लाइन डालने का कार्य चल रहा है। गंगापुर सिटी, करौली रेलवे फाटक से दौलतपुर, अहमदपुर व खूंटला तक ट्रेक पर रेलवे लाइन डालने का काम जोरों पर चल रहा है। ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है।
परियोजना की लम्बाई 92.67 किमी
सूत्रों के अनुसार इस परियोजना की लम्बाई 92.67 किमी है। दौसा रेल परियोजना के अधिशासी अभियंता ने बताया कि दौसा से डिडवाना तक रेल खंड में दौसा के बाद बनियाना,नांगल-राजावताना, अरनिया कलां, सलेमपुर एवं डिडवाना स्टेशन स्थापित किए हैं। इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड,भवन,शौचालय का काम आवासीय क्वार्टर सड़क व अन्य यात्री सुविधाएं विकसित कर ली गई है। बाकी स्टेशनों पर कार्य भी जारी है। इसके अलावा डिडवाना से गंगापुर सिटी तक अण्डरब्रिज व ओवरब्रिज तथा रेलवे लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया है। अलग-अलग एजेंसी कार्य को अंजाम दे रही हैं।