Indian Railways : अंडर ब्रिज कार्य के चलते घंटों देरी से चली गाड़ियां, परेशान रहे यात्री

Indian Railways : अंडर ब्रिज कार्य के चलते घंटों देरी से चली गाड़ियां, परेशान रहे यात्री

अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते रविवार को सवाई माधोपुर-बयाना के बीच करीब 5 घंटे रेल यातायात ठप रहा।
इसके चलते अमृतसर-कोच्चूवेली (12484) गरबा, बांद्रा-बरौनी (19037) अवध एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-कोटा (12060) जनशताब्दी, गांधीधाम-हावड़ा (12937) गरबा तथा कोटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर आदि ट्रेनें घंटों देरी से चलीं।
इसके अलावा जयपुर-बयाना (19721) सवाई माधोपुर तक ही चली। वापसी में यह गाड़ी (19722) सवाई माधोपुर से ही अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। सवाई माधोपुर-बयाना के बीच यह गाड़ी रद्द रही।
बरती विशेष सतर्कता
निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले सकुशल पूरा हो गया। लगातार हादसों को देखते हुए रेलवे द्वारा कार्य के दौरान विशेष सतर्कता बरती गई। अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट पहने नजर आए। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। संभावित दुर्घटना से बचने के लिए मशीनों और कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग काम किया गया।